थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी का सरहानीय कार्य।

रोहित सेठ

वाराणसी थाना लंका रश्मि नगर मोड़ पर बिजली बनाते वक्त एक व्यक्ति करेंट की चपेट में आ गया है । उक्त सूचना पर मौके पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्ति को इलाज हेतु लाइफ लाइन हॉस्पिटल सुंदरपुर ले जाया गया है। हॉस्पिटल पहुंच कर जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ अनिल कुमार आजाद पुत्र स्वर्गीय ब्रिज किशोर कुमार ग्राम भिटारी थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष मोबाइल नंबर 9415008023 बिजली विभाग में कुलिक के पद पर स्थायी कर्मचारी हैं। आज वह प्राइवेट लाइन मैन रविशंकर व अपने सहयोगी चंद्र मोहन पुत्र स्वर्गीय लाख नियामत निवासी बंगाल स्वीट के सामने भिखारीपुर डीएलडब्लू थाना मड़वाडीह उम्र 45 वर्ष जो कि स्वयं कुलिक के पद पर कार्यरत हैं। बिजली के कार्य हेतु रश्मि नगर मोड़ पहुंचे थे जहां पर उन्हें कैवल्य धाम फीडर का शटडाउन लेना था, कैवल्य धाम फीडर का शटडाउन न लेकर लंका फीडर का शटडाउन ले लिया गया। गलत शटडाउन लेने की वजह से अनिल कुमार आजाद बिजली की चपेट में आ गए । इनका इलाज लाइफ लाइन अस्पताल सुंदरपुर में चल रहा है। जिनकी स्थिति अभी ठीक बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image