सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के उपकेन्द्र गड़ाकुल अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र गड़ाकुल शोहरतगढ़़ पर शनिवार को गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म का कार्यक्रम किया गया। आपको बता दें कि आंगनबाड़ी उपकेन्द्र गड़ाकुल की आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम और मूरत देवी है। वहीं शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के उपकेन्द्र गड़ाकुल के आंगनबाड़ी केन्द्र गड़ाकुल में लाभार्थी सुशीला और निर्मला की गोदभराई रस्म की गयीं। इस दौरान उपकेन्द्र पर एएनएम सुनैना मिश्रा, ब्लॉक कॉर्डिनेटर सीमा चौहान और क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image