सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। स्थानीय शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के होनहार छात्र विश्वजीत वर्मा ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसम्बर 2024 की परीक्षा में सहायक आचार्य एवं पीएचडी प्रवेश हेतु समाजशास्त्र विषय में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। विश्वजीत वर्मा महाविद्यालय के विश्वनाथ सिंह छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रहे है तथा वर्तमान में महाविद्यालय में बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र है। ज्ञातव्य है कि विश्वजीत वर्मा ने हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षा बलिया जिले से जबकि स्नातक परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से एवं परास्नातक परीक्षा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण किया। वर्तमान में विश्वजीत वर्मा राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा से चयनित होकर शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर में द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता का प्रमाण है। उनके इस सफलता पर इनके बड़े पापा श्याम नारायण वर्मा, बड़े भाई प्रवीण वर्मा, छोटी बहन नम्रता वर्मा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, शिक्षक डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, छात्रावास अभिरक्षक डॉ0 राम किशोर सिंह, छात्रावास अधीक्षक डॉ0 अजय सिंह, बीएड के शिक्षक डॉ0 प्रवीण कुमार आदि व सहपाठी सूरज गुप्ता, अनूप, शिवशंकर, शिवम, आनन्द एवं परिवार ने गर्व और खुशी व्यक्त की है। उनकी इस सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image