हरदोई. बताते चलें सान्डी कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में भी बिजली की काफी दिक्कत है।
सांडी और आस-पास के गांव में 18 घंटे बिजली देने का सरकार का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में बमुश्किल 3 से 4 घंटे की विद्युत आपूर्ति हो पा रही है। सांडी कस्बे में भी बिजली नगर वासियों को रुला रही है। आदमपुर बघराई फीडर में 2 से 3 घंटे भी लाईट नहीं मिल पा रही है। सांडी कस्बा में प्रतिदिन रात में 5 से 6 घंटे बिजली की रोस्टिंग की जा रही है। दिन में लाइट कब आ रही है, कब जा रही हैं, कोई समय निश्चित नहीं है। आये दिन लाइन फाल्ट रहती हैं जिससे आम जनता को आग उगलती गर्मी के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली से परेशान होकर जनता पावर हाउस के खिलाफ कई बार लिखित प्रार्थना पत्र दे चुके हैं जिस पर कोई कार्यवाही ना होते हुए बिजली संकट का कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है बूढ़े बच्चे और जवान चिलचिलाती गर्मी के कारण बीमार हो रहे हैं फिर भी बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला