
स्वयंसेवकों और ग्रामीणों को राजनीतिक व्यवहार और नागरिक जिम्मेदारियों के महत्व के बारे में किया गया जागरूक।
रोहित सेठ
वाराणसी आर्य महिला पीजी कॉलेज की ई और बी इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन, स्वयंसेवकों और ग्रामीणों को राजनीतिक व्यवहार और नागरिक जिम्मेदारियों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इकाई ई के कार्यक्रम अधिकारी डी सुरेंद्र नायक ने स्वागत भाषण में बताया कि लोकतंत्र किस तरह उपलब्ध प्रतिभा व क्षमता का सर्वोत्तम संभव तरीके से समुचित उपयोग सुनिश्चित करता है। मुख्य वक्ता आर्य महिला पीजी कॉलेज के प्रो. विश्वनाथ मिश्र रहे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि व्यक्तिगत व सामाजिक स्तर पर जिम्मेदारी समान रूप से महत्वपूर्ण है। चंदौली जिले के सेमरा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। तीसरे दिन का विषय था ‘राजनीतिक सहभागिता व नागरिक जिम्मेदारियां’। इकाई बी के कार्यक्रम अधिकारी असोंगपौ ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों का राजनीतिक व्यवहार जिम्मेदाराना होना चाहिए