सूरज गुप्ता

बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा परिषदीय विद्यालयों के पुर्ननिर्माण के प्रगति की समीक्षा किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको द्वारा निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये समस्त निर्माण कार्य में प्रगति लाने व गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित कर विद्यालयों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। पी0एम0 श्री स्कूल में आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि एसएमसी मद में आवंटित धनराशि का पूरा उपयोग होना चाहिए। विद्यालयों में बाउन्ड्रीवाल, अतिरिक्त कक्षा कक्ष व अन्य कार्यो को कराया जाये। जिस मद में आवंटन प्राप्त हुआ है उसका पूरा उपयोग करे। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण कार्यो की प्रगति एवं जिन भवनो का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें हैण्डओवर कराकर संचालित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि थर्ड पार्टी की सत्यापन आख्या प्रत्येक विन्दुओ पर स्पष्ट आने के पश्चात हैण्डओवर की कार्यवाई सुनिश्चित की जाये। वर्ष 2024-25 में प्राप्त बजट से कम्प्यूटर कक्ष, लैब का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये। पुराने शौचालयों को ध्वस्त कराकर शासन द्वारा स्टोर रूम बनाने का निर्देश दिया गया है तथा अलग से शौचालय निर्माण कराये। रसोईयों के मानदेय की समीक्षा की गयी तथा भुगतान कराने का निर्देश दिया। अतिरिक्त खाद्य सामग्री के वितरण की समीक्षा, एमडीएम योजना के अन्तर्गत लाभान्वित बच्चों की समीक्षा की गयी। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें विद्यालय भेजना सुनिश्चित करायें कोई भी बच्चा घर नही होना चाहिए। सभी बच्चे विद्यालय जाये। मिड-डे मील की प्रगति 85 प्रतिशत से कम नही हेाना चाहिए। जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा किये गये निरीक्षण की समीक्षा की गयी। इसके अलावा विद्यालयों के पुर्ननिर्माण की प्रगति, अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि की प्रगति, निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा, स्वीकृत नवीन निर्माण कार्य की प्रगति आदि की समीक्षा की गयी। सभी स्कूलों में बेंच, पेयजल, बाउन्ड्रीवाल, शौचालय आदि पूर्ण होना चाहिए। यू-डायस पोर्टल पर 100 प्रतिशत फीडिंग पूर्ण करायें।
इस बैठक में उपरोक्त अतिरिक्त पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह, वित एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा नीलोत्तम चौबे, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image