रिपोर्ट: मनीष कांत शर्मा

बदायूँ।सर्वेन्द्र पुत्र ओमकार ग्राम सिरकी खेड़ा निवासी को साम के समय सर्वेन्द्र अपनी पिकअप गाडी से अपने घर लौट रहा था तभी रास्ते प्रधान ने सर्वेन्द्र को रोक लिया और कहा सुनी हुई मामला मारपीट मे बदल गया। दबंग प्रधान अखलेश पुत्र ओमकार और उसके साथियों ने मिलकर सर्वेन्द्र को पीटा और दो लाख रुपय लूट लिए और इतने से भी जी नहीं भरा तो पुलिस को बुलाकर पुलिस की मौजूदगी में पीड़ित के घर से रात के समय दबंग प्रधान पुलिस की मिली भगत से ट्रैक्टर से पिकअप गाड़ी को खींच कर ले गया 10 साल से दबंग प्रधान का गांव में रुतबा जमा हुआ है प्रधान के खिलाफ बोलना मतलब मौत को दावत देने जैसा हैलूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भी प्रधान जान से मार देने की धमकी देता है दबंग प्रधान अखिलेश पुत्र ओमकार सरकारी कूड़ेदान के बराबर ग्राम समाज की जगह में कमरा बनाकर दूध की डेरी का संचालन करता है सर्वेंद्र ,प्रधान के काले कारनामों की शिकायत 1076 पर कई बार कर चुका है इस वजह से प्रधान पुरा मामला मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव सिरकी खेड़ा का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image