रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं

सहसबान-आज बुधवार को स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका प्रांगण में पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों को रखते हुए, कहा डेढ़ वर्षो से अपनी मांगों को रखते हुए आ रहे हैं, उसके बावजूद भी हमारी मांगों का कोई आज तक समाधान नहीं हो सका जिसको लेकर भारी तादात में सफाई कर्मचारी उपस्थित होकर पहुंचे उन्होंने कहा स्थाई कर्मियों का एन पी एस अकाउंट खुलवाकर निर्धारित अंशदान जमा किया जाए। एवं की गई कटौती का साक्ष्य सहित विवरण उपलब्ध कराया जाए, पूर्व में आवंटित संगठन कार्यालय उपलब्ध कराया जाए ।

सेवा प्रदाता के माध्यम से जमा ई पी एफ कटौती का विवरण उपलब्ध कराया जाए। संविदा सफाई कर्मचारियों का ई पी एफ कटौती की जाए, नियम अनुसार चयनमान वेतन लगाया जाए, तथा एरियर का भुगतान किया जाए शादी विवाह व्यक्तिगत कार्यरत घरों पर कार्य करने यदि वे वेमारी प्रथा पर रोक लगाई जाए समस्त सफाई कर्मचारीयों एवं स्थाई,संविदा, वैकलाग, सेवा प्रदाता की सूचना कार्यक्षेत्र तथा संबंधित सफाई नायकों उपस्थिति पंजिका की प्रति उपलब्ध कराई जाए नगर की जनसंख्या मानक के अनुसार ठेका कर्मचारियों की पूर्ति की जाए।। इस मौके पर, अजय मुखर्जी, हरीश लाल, रविंद्र कुमार, एक्शन लाल, सिबतेन अली, नीरज कुमार, दीपक चौहान, महेश कुमार, आनंद कुमार, दिनेश, चंद्रपाल, सोनपाल, करन, रामू,राजेंद्र, भूरे, नरेश, सुशील कुमार, आकाश पुत्तन यदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image