सहसवान : करीब 3-4 वर्ष की बच्ची अपने घर से निकल कर रोडवेज बस स्टैंड सहसवान पर लगभग दोपहर 01 बजे खेलती हुई आ गई। आने के बाद वह अपने घर का रास्ता भटक गई और रोने लगी काफी समय बीत जाने के बावजूद भी उस बच्ची को कोई लेने नहीं पहुंचा । वहां मौजूद लोगों ने जिसकी सूचना तेजतर्रार थाना प्रभारी संजीव शुक्ला को दी । जिन्होंने देर न करते हुए मासूम बच्ची को कोतवाली बुलाकर उसके मां-बाप के बारे में पूछने का काफी प्रयास किया लेकिन बच्ची रोती रही तभी थाना प्रभारी ने बच्ची के लिए टॉफी, बिस्किट, चॉकलेट, मंगाकर खिलाएं तो कहीं बच्ची जाकर चुप हुई बच्ची के बारे में तत्परता से अपने जनसंपर्क के माध्यम से पता लगाया गया तो पता चला बच्ची शाकिर पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद की है। शाकिर पुत्र गुलाम मोहम्मद को बुलाकर सकुशल उनके लिए सौंप दिया गया । बच्ची खेलती हुई अपने माता-पिता के साथ चली गई जिसको लेकर नगर में थाना प्रभारी की काफी प्रशंसा होती दिखाई दी ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)