जनपदीय पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार होली ,ईद-उल-फितर (ईद) तथा रमजान माह तथा जनपद में कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने-अपने सर्किल/ थाना क्षेत्रो में पड़ने वाले चिन्हित हाट स्पाट व उसके आस-पास के क्षेत्रों में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ दंगा नियंत्रण ड्रिल/ पैदल गश्त किया गया व संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गयी।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में एवं समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा आगामी त्यौहार होली ,ईद-उल-फितर (ईद) तथा रमजान माह तथा जनपद में कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने-अपने सर्किल/ थाना क्षेत्रो में पड़ने वाले चिन्हित हाट स्पाट व उसके आस-पास के क्षेत्रों में पड़ने वाले भीड़-भाड़ वाले स्थानों के आस पास दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ दंगा नियंत्रण ड्रिल/ पैदल गश्त किया गया तथा थानाक्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गयी। आमजनमानस में सुरक्षा का एहसास कराते हुये जनसंवाद स्थापित किया गया व आपस में सौहार्द बनाये रखने हेतु अपील की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image