
क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज द्वारा उपजिलाधिकारी डुमरियागंज व थानाध्यक्ष भवानीगंज के साथ आगामी त्यौहार होली , (ईद) तथा रमजान माह में बढ़नी चाफा में ग्राम प्रधान व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गई गोष्ठी
डा0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में, बृजेश कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज द्वारा उपजिलाधिकारी डुमरियागंज व अमित कुमार थानाध्यक्ष थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर के साथ आज दिनांक 11.03.2025 को थाना क्षेत्र के बढ़नी चाफा में आगामी त्यौहार होली ,ईद-उल-फितर (ईद) तथा रमजान माह के दृष्टिगत ग्राम प्रधान, सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी की गयी व शासन द्वारा जारी गाइड लाईन व उच्चाधिकारीगण द्वारा प्राप्त आदेश निर्देश से अवगत कराया गया तथा उक्त त्यौहार को सकुशल,सांमजस्य पूर्ण तरीके से व आपसी सौहार्द बनाये रखते हुए त्यौहार को मनाने की अपील की गयी ।