
थाना भवानीगंज की महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम सोनबरसा में विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर किया सशक्त।
डॉ0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के सुरक्षा एवं जागरूकता/ पिंक कोबरा (मिशन शक्ति) फेज-05 अभियान” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 11.03.2025 को मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत थाना भवानीगंज पर नियुक्त महिला बीट पुलिस अधिकारी/शक्ति दीदी द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवरसा की महिलाओं/बालिकाओं को सुरक्षा के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया व ट्रैफिक नियम के बारे मे जानकारी दी गई तथा महिलाओं, बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति तथा महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा महिला सम्बन्धी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु जारी हेल्प लाइन 1090 वुमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाईल्ड लाइन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई ।