बदायूँ : जिलाधिकारी महोदया के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 25.05.2022 को जनपद के विभिन्न विद्यालयों यथा नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, केदारनाथ इंटर कॉलेज, राजाराम महिला इंटर कॉलेज आदि मे मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को सशक्तिकरण एवं स्बावलंवन हेतु गोष्ठी/ कैम्प का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विद्यालय नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज की अध्यापिका श्रीमती प्रज्ञा के निर्देशन में आज बालिकाओं द्वारा कन्या भूण हत्या विषय पर नृत्य के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी गई व बालिकाओं ने भावनात्मक तरीके से जब बालिका के जन्म के समय उसे मारने का प्रयास किया जाता है तो उस समय के दर्द को व्यक्त किया।
जिसके अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को कार्यस्थल पर माहिलाओं का यौन शोषण के कानूनी जागरूकता, घरेलू हिंसा, लिंगानुपात जागरूकता हेतु डिजिटल एनालॉंग गुडडा-गुडडी बोर्ड, सुरक्षा एक्सप्रेस मोबाइल वैन के माध्यम से महिलाओं तथा बच्चों के मुददों पर जागरूकता, सुरक्षा, महिलाओं के जीवन स्तर को उठाने एवं उनकी आय को बढ़ाने सम्बन्धी विभिन्न जानकारी, सुरक्षित मातृत्व एवं सुरक्षित शिशु तथा महिला स्वास्थ्य आदि विषयों पर जानकारी, पुलिस व अन्य सैन्य बलों में भर्ती होने हेतु मानक एवं शारीरिक दक्षता के विषय में जानकारीं, यौन हिंसा, कन्या भूण हत्या, दहेज प्रतिषेध हिंसा आदि की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), बेटी बचाओं -बेटी पढ़ाओ आदि की जानकारी दी गयी।
गोष्ठी मे श्रीमती छवि वैश्य द्वारा बालिकाओं को समाज में फैली कुरीतियों के विरूद्व आवाज उठाने एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों से लड़कर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता, सिलाई-कढ़ाई प्रतिभाग किया गया व रजनी मिश्रा के द्वारा बालिकाओं को योगा का अभ्यास कराया गया। श्रीमती ऋचा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी द्वारा बालिकाओं को बालिकाओं हेतु अवधारित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह, सुश्री प्रीती कौशल, श्री भमरपाल सिंह, श्रीमती प्रतिक्षा मिश्रा, तनु चौधरी, प्रीती यादव, सुश्री तिलत बी, श्रीमती नीशू शाक्य, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती शिखा जायसवाल, श्रीमती मधु यादव, मो0 रिजवान हुसैन, श्री हरवेन्द्र कुमार, श्रीमती ऋचा गुप्ता, श्रीमती छवि वैश्य, श्रीमती रूचि पटेल, श्री रवि कुमार संरक्षण अधिकारी तथा विद्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)