🇧🇫🇧🇫🇧🇫🇧🇫🇧🇫🇧🇫🇧🇫🇧🇫🇧🇫🇧🇫

वाराणसी, 16 मार्च 2025 रविवार:
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के ज़िला कार्यकारिणी वाराणसी द्वारा आज इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया। यह आयोजन ज़िला कार्यालय (सिटी स्टेशन के पास) में संपन्न हुआ, जिसमें शहर भर के विभिन्न समुदायों के सम्मानित लोग शामिल हुए।
इस इफ़्तार पार्टी का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देना था, साथ ही रमजान के इस पाक महीने में एकजुटता और शांति का संदेश देना था। देश मे शांति और तरक्की के लिए दुआ मांगी पार्टी में स्थानीय नेताओं, समाजसेवियों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और एक-दूसरे के साथ रोज़ा इफ़्तार किया, जिससे भाईचारे और सामूहिकता की भावना को मजबूती मिली।
इस इफ़्तार पार्टी में सभी धर्मों और समुदायों के लोग एक साथ आकर समाज में विविधता की ताकत को महसूस कर सके।
आयोजन को सफल बनाने में SDPI के कार्यकर्ताओं और स्थानीय समुदायों की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर आम जनता के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
SDPI का यह आयोजन न केवल एक धार्मिक कार्यक्रम था, बल्कि यह समाज में सहयोग और सौहार्द को बढ़ावा देने का एक शानदार उदाहरण था। इस इफ़्तार पार्टी ने समाज के विभिन्न तबकों के बीच सद्भाव और समझ को प्रगाढ़ किया।

जारीकर्ता
महबूब आलम
ज़िला महासचिव
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ज़िला वाराणसी।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image