बहुआयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 17 मार्च
Id.no UP3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
लखीमपुर खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र के महरिया गांव में रविवार की दोपहर चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। आग की चपेट में आकर 10 माह के मासूम बच्चे की झुलस कर मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खमरिया क्षेत्र के मारिया निवासी झब्बू लाल के घर में रविवार की दोपहर खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी की चपेट में चारपाई आ गई। और चारपाई पर सो रहे 10 माह के नाती की झुलसकर मौत हो गई। मृतक बालक की मां सुमन के मुताबिक वह खाना बनाते समय शौच को चली गई और बालक पड़ोस में पड़ी चारपाई पर सो रहा था। चूल्हे की चिंगारी ने चारपाई को चपेट में ले लिया। और चारपाई पर पड़ा बिस्तर ढूंढो कर जलने लगा। जिससे चारपाई पर सो रहा मासूम बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यही नहीं धुंआ उठता देख दौड़ कर पहुंची सुमन ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया तो सुमन के भी हाथ झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची खमरिया पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। सुमन के मुताबिक वह ससुराल से 13 दिन पूर्व होली में अपने मायके आई थी। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
