रिपोर्टर । रूखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा पुरबालियान रजवाहे के पास चेकिंग की जा रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति बहुत तेज गति से आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुके तथा मोटरसाइकिल को रजवाहे की पटरी पर मोड़कर भागने लगे । बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया । कुछ दूरी पर जाकर रास्ता कच्चा होने के कारण मोटरसाइकिल की गति अधिक तेज होने के कारण मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी जिस पर दोनो व्यक्ति मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर खंभे की आड़ लेकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद करने को कहा। परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई मे फायरिंग की गयी। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया । तथा दूसरा बदमाश अँधेरा व खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा तलाश किया जा रहा है ।पुलिस द्वारा पुछताछ की गई। तो बदमाश ने अपना नाम फहीम पुत्र अली हसन निवासी टांडा हुरमतनगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर बताया। बदमाश के कब्जे से एक तंमचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस एक स्पलेण्डर बाईक व एक फोन बरामद किया।थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा बदमाश के खिलाफ अग्रिम विधिक कारवाई की जा रही है।

