
पुलिस ने ₹ 10,000/- के इनामिया 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर:पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बांसी मयंक द्विवेदी के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष शशांक कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को थाना शिवनगर डिड़ई पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 114/2024 अन्तर्गत धारा 318(4),316(5) बीएनएस व 3/7 ई0सी0 एक्ट में वांछित ₹ 10,000/- का इनामिया अभियुक्त सियाराम पुत्र घिसियावन ग्राम निसहर थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर (कोटेदार) जो कई महीनों से फरार चल रहा था, उपरोक्त इनामिया अभियुक्त को ग्राम निसहर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त सियाराम पुत्र घिसियावन ग्राम निसहर थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर है। इस दौरान
गिरफ्तार करने वाली टीम का में उप निरीक्षक उदय सिंह उप निरीक्षक सुरेन्द्र चन्द, कांस्टेबल शुभम गुप्ता व कांस्टेबल प्रमोद कुमार मौजूद रहें।