
पुलिस ने हत्या के आरोपी वांछित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर:पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम मे अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलायें जा रहे अभियान के तहत एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के निर्देशन पर व क्षेत्राधिकारी सदर अरूणकान्त सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी मोहाना अनूप कुमार मिश्र मय टीम द्वारा मंगलवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 47/2025 धारा 109,191(2),115(2),351(3),190,103(1) बीएनएस में वांछित 03 अभियुक्तों को तिघरा मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय भेजा गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में रामानन्द उर्फ रामा प्रजापति पुत्र स्व0 बेचन प्रसाद,
रमेश कुमार प्रजापति पुत्र स्व0 बेचन प्रसाद व मनीष कुमार पुत्र रामउजागिर निवासीगण निबिहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर है। घटना का संक्षिप्त विवरण में वादी मुकदमा ऐगन यादव व मृतक उनके भाई सैगन यादव के घर व विपक्षीगण रामानन्द पुत्र बेचन रमेश पुत्र बेचन, स्वराज पुत्र रामानन्द, सोल्हू उर्फ विरेन्द्र पुत्र झीनक, मोल्हू पुत्र झीनक व मनीष पुत्र रामउजागिर साकिनान निबिहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के घर से पुरानी रंजीश चल रही थी। पुरानी रंजीश के कारण ही दिनांक 15.03.2025 को रात्रि करीब 20.00 बजे सैगन यादव अपने घर से गांव के बाहर शौच करने के लिये जा रहे थे कि विपक्षीगण उपरोक्त पहले से ही गांव के बाहर घात लगाकर बैठे थे, जो सैगन के आते देखकर ही एक राय होकर सैगन को जान से मारने की नियत से उठाकर सड़क पर पटक दिये, जिससे सैगन को गम्भीर चोटे आयी तथा दवा इलाज के दौरान दिनांक 16.03.2025 को मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 47/2025 धारा 109,191(2), 115(2), 351(3), 190, 103(1) बी0एन0एस0 पंजीकृत हुआ था। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मोहाना अनूप कुमार मिश्र, कांस्टेबल अभिषेक गुप्ता, कांस्टेबल मनीष सिंह व कांस्टेबल नितिन पाठक मौजूद थे।