रिपोर्ट:आसिफ रईस
बिजनौर
स्योहारा-रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 5:00 तक जैन स्ट्रीट जैन पाठ शाला इंटर कॉलेज स्योहारा में वैद यूनियवर्स रुदरपुर आश्रम द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन शफीक उर रहमान व सैय्यद शाजिया नेतृत्व मे हुआ।

उन्होनें बताया कि सभी प्रकार के असाध्य रोगों जैसे थायराइड हाई ब्लड प्रेशर हृदय रोग लीवर किडनी पुरानी से पुरानी डायबिटीज जोड़ों का दर्द चेहरे पर दाग धब्बे बाल झड़ना सभी प्रकार की पाचन क्रियो से जुड़ी बीमारियों माइग्रेन तथा लिकोरिया से जुड़ी बीमारियों दर्जनों लोगो का परीक्षण किया गया और उन्हें दवाईया वितरण की गईं सेकड़ो लोगो ने इस निःशुल्क केम्प का लाभ उठाया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में , शफीक उर रहमान व सैय्यद शाजिया विकार का अहम योगदान रहा।