भाजपा के कर्यकर्ताओ के बीच वादविवाद दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज।
रिपोर्ट:मोहम्मद अकील
लखीमपुर खीरी के थाना उचौलिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्लुआ के प्रधान प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला कर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया जिससे प्रधान प्रतिनिधि बाल बाल बच गये पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर उचौलिया पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुये छः लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है भिलावा निवासी प्रधान प्रतिनिधि गुरमेज सिंह ने बताया की घटना दिनांक 17/3/2025 समय करीब 6ः30 बजे अपने निजी वाहन से मोहम्मदी से अपने निवास भिलावा आ रहे थे तभी पहले से घात लगाकर छः लोग 74 नंबर चौराहे पर बैठे थे बलपूर्वक गाड़ी रुकवाकर हमलाकर दिया नाजायज असलह लहराने लगें पीड़ित किसी तरह गाड़ी लेकर भागा तो विपक्षियों ने जान से मारने की नियत से कई राउंड फायर कर दिया जिससे प्रधान प्रतिनिधि बाल बाल गये पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर मु.आ.स. 0068/2025 धारा 191(2),191(3),190,109,126(2) जमीर,मंगल,रमाकांत, जाबिद,नौशाद, वाहिद निवासी गदमापुर थाना उचौलिया के आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही जिसमें अन्य धारा बढाने की समभावना है ग्रामीणों ने बताया विपक्षी प्रधानी के चुनाव हराने की बजाह से गुरमेज सिंह पर चुनावी रंजिश के चलते षड्यंत्र रचा कर हमला किया गया है फिलहाल पुलिस जांच मे जुटी।