
फेक न्यूज़ और साइबर अपराध को लेकर किया जागरूक
सूरज गुप्ता
रूधौली/बस्ती: रूधौली थाना सभागार पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ते हैं उनका खंडन करना सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना। इसके साथ-साथ साइबर क्राइम जागरूकता जिसमें खास संबंधित बातों को बताते हुए जैसे फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्राड,फेसबुक सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती,फर्जी लोन ऐप टेलीग्राम चैनल वर्क फ्रॉम होम फ्राड,गुगल पर पड़े फर्जी हेल्प लआनलाइन खरीददारी,कार्ड स्कीमिंड डिवाइस कार्ड बदलना,चार्जिंग केबल वाईफाई से डाटा चोरी,फर्जी फेसबुक सोशल मीडिया एकाउंट,साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930,थाने का सीयूजी नंबर 9454403122 के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी को समाज में उत्कृष्ट सेवा के लिए बुके देकर स्वागत किया।इस अवसर पर गिरिजाशंकर गौड़ उर्फ छोटे सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।