रिपोर्ट:मनीष कांत
जनपद बदायूं के थाना उसावा ग्राम असधरमई के निवासी अध्यापक प्राथमिक स्कूल ककोडा ब्लॉक कादरचौक में तैनात अध्यापक राजकुमार उम्र 50 वर्ष पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी ग्राम असधरमई थाना उसावां स्कूल की छुटी होने के बाद अपने घर वापस मोटर साइकिल से जा रहे थे जैसे ही वह एम एफ हाइवे ग्राम मरौरी पर पहुंचे उनकी मोटर साइकिल एक खंभा में टकरा गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलने पर उसावां थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को बदायूं भेज दिया है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
