16 बिंदुओं पर ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत की जांच करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी भनवापुर

सूरज गुप्ता
भनवापुर/सिद्धार्थनगर नगर जिले के भनवापुर विकासखंड के नक्थर देवरिया गांव में शिकायतकर्ता रमेश शुक्ला द्वारा 16 बिंदुओं पर ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत किया गया था जिसकी जांच करने आज खंड विकास अधिकारी भनवापुर और एपीओ भनवापुर पहुंचे
बिंदुवार एक, एक शिकायतों की गहनता से जांच की स्थानीय लोगों का बयान दर्ज किया आपको बता दे शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत किया गया था कम मजदूर लगाकर मनरेगा का काम करा कर ज्यादा मजदूर दिखाया गया नाले और पोखरे के कामों में मशीनों का इस्तेमाल किया गया
इसी तरह 16 बिंदुओं पर शिकायतकर्ता द्वारा प्रधान के खिलाफ शिकायत किया गया था जिसकी जांच खंड विकास अधिकारी ने किया आपको बता दें इस मामले में जब शिकायतकर्ता से पूछा गया तो उसका कहना था मैं ग्राम प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत किया था
जिसकी जांच आज BDO साहब द्वारा की गई है अगर जांच सही नहीं हुई तो मैं आगे शिकायत करूंगा इस मामले में जब ग्राम प्रधान से सवाल किया गया कि आपके खिलाफ शिकायत हुई है
तो ग्राम प्रधान के कहना था शिकायतकर्ता द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया था जिसमें मैंने पंचायत भवन बनवाया है इसीलिए मेरे खिलाफ बार-बार शिकायत कर रहे हैं
जांच करने पहुंचे वीडियो साहब से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था शिकायतकर्ता रमेश शुक्ला द्वारा शिकायत किया गया था जिसकी जांच करने आज मैं आया हूं
विन्दुवार सभी की जांच की गई है सारे साक्षी इकट्ठे किए जा रहे हैं साक्ष्य को इकट्ठा कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी अगर ग्राम प्रधान दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image