जनता दर्शन में एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन ने बुधवार को जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। एसपी अभिषेक महाजन ने सभी थाना प्रभारियों को सचेत किया कि जनसुनवाई, महिला हेल्पडेस्क को अधिक प्रभावशाली बनायें ताकि पीड़ित को अनावश्यक रूप से अपने थाने से एसपी कार्यालय में आने आवश्यकता ना हो। साथ ही सभी प्रभारी निरीक्षक को यह भी निर्देश दिया है कि समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है, तो उसका समाधान थाना स्तर से ही समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image