पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को में किया गिरफ्तार

सूरज गुप्ता
बांसी/सिद्धार्थनगर।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बांसी मंयक द्विवेदी के कुशल पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बांसी संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 065/2025 धारा 69/352/351(3) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को नगरपालिका बोर्ड के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त मनीष मोदनवाल पुत्र ध्रुप मोदनवाल निवासी मंगलबाजार थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक आनन्द कुमार, कांस्टेबल देवेन्द्र यादव, कांस्टेबल अनुज कुमार मौजूद रहें।