कोतवाली बांसी द्वारा 03 नफर वारण्टियों को किया गिरफ्तार

सूरज गुप्ता
बांसी/सिद्धार्थनगर।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसी मंयक द्विवेदी के कुशल निर्देशन एवं थाना प्रभारी बांसी संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को न्यायालय द्वारा जारी NBW के तामिला में 03 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय के समक्ष हेतु भेजा गया। गिरफ्तार वारण्टियों में रुदल पुत्र हृदयराम, रामनरेश पुत्र हृदयराम व चांदतारा पत्नी हृदयराम निवासीगण समोगरा थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामप्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल राजबहादुर चौहान, कांस्टेबल संदीप कुमार व महिला कांस्टेबल अंजू वर्मा मौजूद रहीं।