नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सूरज गुप्ता
मिश्रौलिया/सिद्धार्थनगर।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी इटवा शुभेन्दु सिंह के कुशल निर्देशन एवं थानाध्यक्ष मिश्रौलिया हरिओम कुशवाहा के नेतृत्व में बुधवार को थाना मिश्रौलिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 40/2025 धारा 64(1)/115(2)/352 बीएसएस व 3/4 पाक्सो एक्ट व 3(1)द,3(1)ध व 3(2)v sc/st Act से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के अन्दर गोनरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त असलम चौधरी पुत्र मुस्लिम चौधरी सकिन केरवनिया थाना मिश्रौलिया सिद्धार्थनगर है। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
उप निरीक्षक राम दरश यादव, कांस्टेबल रमेश मौर्य व कांस्टेबल चन्द्रेश कुमार मौजूद रहें।