रिपोर्टर । रूखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस गंगनहर पटरी पर बर्फखाने वाले रास्ते के पास वाहन की चैकिंग कर रही थी । चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध महेन्द्रा ट्रैक्टर तेज गति से आता दिखाई दिया जिस पर दो लोग सवार थे। पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर सवार को चैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया। लेकिन ट्रैक्टर सवार तेज गति से गंगनहर पटरी पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर सवारों का पीछा किया गया। आगे चलकर गति अधिक होने के कारण ट्रैक्टर असंतुलित होकर नहर पटरी पर मुसद्दी की बगिया में घुस गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बच गयी। पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए।जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश घायल हो गया । तथा दुसरा बदमाश फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है ।थाना खतौली पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाश को उपचार के लिए।अस्पताल भिजवाया गया है ।गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। ।गिरफ्तार बदमाश का नाम जावेद पुत्र खुशनुद निवासी ग्राम नंगला शाहु थाना भावनपुर जिला मेरठ हैं।दुसरा साथी जो फरार बदमाश है।उसका नाम गुलजार मामा उर्फ पहलवान पुत्र रमजानी निवासी मौहल्ला इस्लामनगर कस्बा व थाना खतौली मुजफ्फरनगर है।
पकड़े गए। बदमाश के कब्जे से एक तंमचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस व एक खोका कारतूस व एक टैक्टर बरामद किया।

