
डीएम ने ग्राम अमौली एकडेंगा में बन रहे मनरेगा पार्क का किया निरीक्षण।
सिद्धार्थनगर:जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड भनवापुर के ग्राम अमौली एकडेंगा में बन रहे मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर आलोक उपाध्याय को निर्देश दिया कि मनरेगा पार्क का निर्माण कार्य 15 अप्रैल 2025 तक पूर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्य मानक अनुरूप एव गुणवत्तापूर्ण ढंग से होना चाहिए।