डीएम ने स्मार्ट क्लास, स्पेश एण्ड स्टेम लैब ग्रीन स्कूल, टाइलीकरण सेनेटरी पैड वेन्डिग मशीन, सेनेटरी पैड भष्मक मशीन का किया लोकार्पण

सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर:पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय हसुड़ी औसानपुर विकास खण्ड भनवापुर में 04 स्मार्ट क्लास, स्पेश एण्ड स्टेम लैब ग्रीन स्कूल (5 केवी सोलर प्लान्ट) वाटर पाजिटिव स्कूल, 02 अतिरिक्त कक्षा कक्ष में टाइलीकरण सेनेटरी पैड वेन्डिग मशीन, सेनेटरी पैड भष्मक मशीन का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा लोकार्पण किया गया। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा पूरे विद्यालय भवन एव परिसर का भ्रमण किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लखनऊ में राज्य स्तरीय बैटमिन्टन खेल कर वापस आने पर उनसे उद्घाटन कराया तथा लैब का निरीक्षण किया एवं बच्चियों से वार्ता भी किया। एवं राज्य स्तरीय खेल कर आने वाले बच्चों को प्रसश्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय परिसर में बने संसद भवन एवं पचायत भवन का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपड़ भी किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर आलोक उपाध्याय, ग्राम प्रधान दिलीप कुमार त्रिपाठी व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image