
परिवार को मिले 2 लाख रुपये, परिजनों को मिली राहत पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ।
सूरज गुप्ता
मिठवल/सिद्धार्थनगर।
स्टेट बैंक आफ इंडिया बैंक की तेलौरा शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 02 परिवारों को बड़ी राहत मिली है। मृतक रमेश चन्द्र व रेनु देवी के परिवार को बीमा क्लेम के रूप में 2 लाख रुपये मिले हैं। मंगलवार को उनके खाते में 2 लाख रुपये की राशि का भुगतान कर दिया गया है। शाखा प्रबन्धक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक व वित्तीय साक्षरता केन्द्र के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूकता कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक कर बीमा एवं बैंकिंग सुविधाओं के बारें में जानकारी दिया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत बैंक बहुत कम प्रीमियम पर यह बीमा सुविधा प्रदान करता है। ज्यादा से ज्यादा लोगो को यह बीमा बैंक से करना चाहिए। इस अवसर पर स्टेट बैंक आफ इंडिया तेलौरा शाखा प्रबन्धक नुपुर रॉय एवं आरोह फाउण्डेशन से वित्तीय सलाहकार अनूप पाण्डेय व बीमा धारक के स्वजन मौजूद रहें।