समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को लेकर रामवृक्ष गुप्ता हुए सम्मानित

20 वा इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी द्वारा आवर्ड एवं स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर/मुम्बई

मुंबई। रविवार को मुंबई के कल्यान में के. सी गांधी हाल में इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी द्वारा आवर्ड एवं स्वागत समारोह का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फौज के जांबाज़ सिपाही लांस नायक श्री दीप चंद जी व आई पी सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. परमिंदर पांडेय जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी व आम जनमानस ने शिरकत की। इस दौरान मुख्य अतिथि ने समाज सेवी रामवृक्ष गुप्ता को सम्मानित किया । समाज सेवी रामवृक्ष गुप्ता ने कहा कि को एक फौजी जिन्होंने कारगिल के युद्ध में अपने पैर गवा दिए, अपाहात कुछ न्योछावर कर दिया। ऐसे देश प्रेमी बीर योद्धा के हाथ से मुझे सम्मानित होना बहुत गौरव की बात है। रामवृक्ष गुप्ता समाज सेवी, अष्टा नंद पांडेय संपादक प्राकृत का कहर, कहर न्यूज और न्यूज फस्ट पत्रकार, रिजवान खान समाज सेवी श्री गुप्ता जी ने बताया की 1999 में जब कारगिल की लडाई हुई तो दुशमनों को धवस्त करते हुए देश की रक्षा करते हुए इस जांबाज फौजी ने अपने दोनो पैर और एक हाथ भारत माता पर कुर्बान कर दिया। ऐसे जांबाज फौजी को कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ, आई पी सी के डा. परमिंदर पांडेय, कृष्णा पांडेय, मनोज झा, संजय दुबे, रानी गुप्ता, आई पी सी के समस्त परिवार को बहुत बहुत धन्यावाद ज्ञापित किया। आई पी सी के मुख्य अतिथि फौज के जांबाज फौजी के आने पर हाल में उपस्थित जनता ने भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारो से जोरदार स्वागत किया। समाजसेवी रामवृक्ष गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने आप में एक बहुत विशाल कार्यक्रम रहा। और यहां लोगो के बीच जो सम्मान मिला है उसके लिए आयोजन समिति का मै कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित करता हु ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image