संवाददाता मुनेश कुमार सहसवान बदायूं।
बदायूं -:मेरठ हाईवे पर गांव खन्दक के पास एक दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है, जो सिलहरी कलान तहसील जलालाबाद का रहने वाला है।

घटना रात करीब 11:00 की है। राजकुमार सहसवान से बदायूं की ओर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे थे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फरार वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है ।