रिपोर्टर । रूखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के केथोड़ा चौकी के पास मेरठ पौड़ी राजमार्ग पर एक यूके लिपटिस का पेड गिरने से बहुत लंम्बा जाम लग गया। एक राहगीर जिसका नाम तरुण कुमार पुत्र किशन लाल है उसके ऊपर पेड गिरने से उसको गम्भीर चोटे आयी।जो रामराज की तरफ से आ रहा था। ओर सहारनपुर अपने गांव जा रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी पर फोन कर के हादसे की जानकारी बताई तो मौके पर पहुँची पुलिस टीम एस आई विवेक चौधरी व पिंकू शर्मा व नेतेश कुमार ने राहगीर को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस मे बैठा कर चिकित्सालय भिजवा दिया गया। और लंबा जाम खुलवाकर यातायात को फिर से शुरू कराया गया।


