
तस्करी की सूचना पर एसडीएम ने मुड़िला गांव में छापा, 09 बोरी खाद्यान बरामद
सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़़ के पकड़ी उर्फ मुड़िला गांव में तस्करी की सूचना पर राजस्व टीम ने बुधवार को छापा मारा। 02 मकानों में रखे 09 बोरी गेहूं बरामद किया गया।एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह को सूचना मिली कि कोतवाली कपिलवस्तु क्षेत्र के मुड़िला गांव में तस्करी के लिए गोदाम में भारी मात्रा में स्टॉक है। एसडीएम ने तहसीलदार अजय मौर्य को जांच के लिए मौके पर भेजा। कुछ देर बाद एसडीएम खुद गांव पहुंच गयें। संदिग्ध घरों की तलाशी ली गई। तसौवर के घर 04 बोरी, तजरुन्निसा के घर 05 बोरी खाद्यान्न बरामद हुआ। जांच में कोटे के अनाज का शक होने पर कोटेदार रऊवाब के दुकान को चेक करने पहुंचे। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शोहरतगढ़ सतीश चन्द्र द्वारा रऊवाब के खाद्यान्न के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। कोटेदार मौके पर नहीं रहा तीन घंटे तक प्रशासन को घुमाता रहा। उसके बाद गोलमाल करने के बाद ताला खोला, जो संदिग्ध दिख रहा था। एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह ने कहा जांच में बिलम्ब और प्रशानिक अधिकारी को गुमराह कर घंटों परेशान किया गया। इसकी जांच रिपोर्ट सम्बन्धित उच्च अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा। बरामद 09 बोरी गेहूं कोतवाली के सुपुर्द कर इरफान सहित मकान मालिक के नाम विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। टीम में तहसीलदार अजय कुमार मौर्य, राजस्व निरीक्षक रामचन्द्र प्रसाद, सुनील कुमार, राजस्व कर्मी कमलेश कुमार मौर्या शामिल रहें।