बांसी को जंक्शन बनाकर कपिलवस्तु को उससे जोड़ा जायें – राज्यसभा सांसद बृजलाल

सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।राज्यसभा सांसद बृजलाल ने राज्यसभा में मांग किया कि नई बांसी रेल लाइन से कपिलवस्तु से जोड़ा जायें। कपिलवस्तु में महात्मा गौतम बुद्ध का अस्थि कलश मिला जो दिल्ली म्यूजियम में रखा हुआ है। जनपद सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल महात्मा गौतम बुद्ध का प्रसाद है, जो आज भी वहां पर पैदा होता है। मै राज्यसभा सांसद बृजलाल ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ को साधुवाद देते हुए कहा कि कालानमक चावल को ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ में शामिल किया गया है। नई रेल लाइन खलीलाबाद, बांसी, बहराइच जिस पर काम चल रहा है। बांसी से कपिलवस्तु की दूरी मात्र 40 किमी0 है। रेलमंत्री जी से अनुरोध है कि बांसी को जंक्शन बनाकर कपिलवस्तु को उससे जोड़ा जायें। जिससे बौद्ध अनुयायियों को वहां जाने में सुविधा मिलें। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बौद्ध पर्यटको को कपिलवस्तु जाने में सुविधा मिलेगी।