नारी हैं शक्ति,नारी ही अभिमान नारी से ही रोशन,यह सारा जहान

सूरज गुप्ता
खुनियांव/सिद्धार्थनगर

खुनियांव विकास खण्ड के जबजौवा ग्राम पंचायत बउरहवा बाबा के प्रागंण में आज दिनांक 19 मार्च 2025 को पीपुल्स एक्शन फॉर नेशनल इंटीग्रेशन – पानी संस्थान द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से संचालित किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन लगभग 1000 किशोरियों एवं उनके अभिभावक के साथ किया गया। पानी संस्थान के परियोजना समन्वयक सतीश चौहान द्वारा पानी संस्थान का परिचय और कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि 46 ग्रामपंचायतों से आए किशोरियों को एक मंच मिला जहां से उन्होने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया कि यह मात्र एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि समाज को संदेश देने का अवशर है कि हम किशोरियों को जब जब मौका मिलेगा हम अपने स्वयं व देश के लिए कुछ बेहतर करके दिखाएंगे।
इस मौके पर मिश्रौलिया थाना कांसटेबल ओकांर त्रिपाठी ,रोजगार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं समाज सेवी अखिलेश मौर्य जी,जबजौवा के प्रधान हशरत अली,बघिनी प्रधान अख्तर अली तथा अन्य स्टेकहोल्डर आंगनबाड़ी मनभावती,प्रमिला,कुसुम,सुनीता आदि के उपस्थिती ने किशोरियों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया। यह कार्यक्रम बहुत ही शांति ढंग से सफल बनाने में पानी संस्थान की टीम का पूरा योगदान रहा। पानी संस्थान के समस्त कार्यकर्ता साथी अखिलेश, आलिया,सुमन,बदामा जितेंद्र, अमित,कल्पना, बीर बहादुर,सुरेन्द्र,खेल कोच शिवानी एवं सभी संसाधन केन्द्र सहजकर्ता उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम के माध्यम से वहाँ उपस्थित सभी अभिभावकों को यह संदेश दिया गया कि आप अपने किशोरियों का साथ दें उनके पढ़ाई, स्वास्थ्य, पोषण तथा बेहतर कौशल को बनाने में हमारे साथ कदम से कदम मिलकर चलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image