रिपोर्टर । रूखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर। रात्रि मे थाना नई मण्डी पुलिस एटूजेड रोड पर चेकिंग कर रही थी । इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया परन्तु मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए तेज गति से भागने लगे बदमाशों की फायरिंग से पुलिस टीम बाल बाल बच गयी ओर बदमाशों का पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर तेज गति होने के कारण बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी जिस पर तीनों बदमाश मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम ने बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । पुलिस टीम ने भी बदमाशों के ऊपर फायरिंग करनी शूरू कर दी जिसमें एक बदमाश के पैर मे गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया।दुसरा साथी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया। भागे हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कॉम्बिंग कर रही है
घायल गिरफ्तार बदमाश से पुलिस द्वारा पुछताछ मे अपना नाम काला पुत्र तसलीम निवासी जौनपुर जनैड़ी थाना मंगलौर, हरिद्वार, उत्तराखण्ड।व इब्राहिम पुत्र मौ0 शरीफ निवासी डेराबसी थाना डेराबसी, चण्डीगढ।बताया। बदमाशों के पास से बरामद
एक तमंचा व एक जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर एक नाजायज चाकू
एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नम्बर पलेट बरामद किये गये है।बदमाशों के खिलाफ कई थानो मे दर्जनों से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है।


