रिपोर्टर । रूखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा ग्राहकों से कार बुकिंग करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित मुख्य अपराधी KIA शोरूम मैनेजर को मुखबिर की सूचना पर दौलतपुर-मनव्वरपुर के रजवाहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 55 लाख रूपये बरामद किये है। 20 लाख रूपये नगद व 35 लाख रूपये बैंक खातों मे तथा तीन कार बरामद की गयी। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा ।शजुहैब हसन खान पुत्र इफ्तिखार हसन खान ग्राहको को सस्ती गाड़ी का लालच देकर ठगी किया करता था।ओर ग्राहको को फर्जी रशीद दिया करता था।जिन ग्राहको के पास नगद राशी नही होती थी उनसे वह अपनी पत्नी के खाते में पैसे डलवाता था। अपराधी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है।


