संवाददाता:मनीष कांत शर्मा
बदायूँ।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जनपद- बदायूं शिक्षक- शिक्षा योजना के अंतर्गत जनपद के समस्त शिक्षक संकुल हेतु जनपद स्तरीय “त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक” का हुआ आयोजन, जिसमें जनपद बदायूं के 16 विकास क्षेत्र के 137 न्याय पंचायत के 685 शिक्षक संकुल सहित 80 एआरपी ने प्रतिभाग किया।
डॉ अमित शर्मा, प्रभारी सेवारत विभाग, डायट- बदायूं ने कहा कि जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 व 2 के छात्रों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट कराया गया।

जिसमें डीएलएड प्रशिक्षुओं ने बताया कि छात्रों की शत- प्रतिशत उपस्थित विद्यालयों में न मिल सकी जो एक चिंता का विषय है आप सभी पहले से ही अवगत होते हैं की किन-किन विद्यालयों में कब-कब निपुण एसेसमेंट टेस्ट करने के लिए डायट से डीएलएड प्रशिक्षुओं की टीम पहुंचेगी तब भी आप समय पर छात्रों की उपस्थिति विद्यालय में पूर्ण नहीं करा पाते, जिससे आकलन करने में व्यवधान उत्पन्न होता है। विद्यार्थी हैं तो विद्यालय है। विद्यालय है तो शिक्षक हैं और छात्रों के लिए ही शिक्षक हैं और डायट है। आपको निर्देशित किया जाता है कि आगामी सत्र के लिए वास्तविक क्रियान्वयन के लिए तत्पर रहें, जिससे बेहतर परिणाम मिल सकें।

श्रीमती मंजरी, प्रवक्ता, डायट- बदायूं ने कहा कि गणित- विज्ञान किट का उपयोग बच्चों में लगातार करते रहना चाहिए, जिससे बच्चे उनकी संक्रियाएं अच्छे से सीख सकें।
दिलीप कुमार, प्रवक्ता, डायट- बदायूं ने कहा कि संदर्शिकाओं के अनुसार शिक्षण योजना बनाकर शिक्षण कार्य प्रतिदिन करें, जिससे बच्चे सरलता से सीखने में सक्षम होंगे।
सुधा मिश्रा एसआरजी ने बताया कि जनपद में कुल प्राथमिक विद्यालय 1799 हैं, इन्हीं विद्यालयों की कक्षा एक व दो के बच्चों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट लिया जाता है, जिसमें सत्र 2023- 24 में 7 विद्यालय निपुण हुए थे तथा सत्र 2024- 25 के जनवरी माह में 120 विद्यालयों का आकलन हुआ और फरवरी माह में 1234 विद्यालयों का मूल्यांकन हुआ, इनमें 433 विद्यालय में निपुण हुए कुल 440 विद्यालय में निपुण हुए।

जसवीर सिंह एसआरजी ने ट्रैकर के बारे में बताया कि कब, कैसे, कौन- सा ट्रैकर किया जाए शिक्षक संदर्शिका, पाठ योजना, शिक्षण योजना, प्रिंट रिच मटेरियल, शिक्षण अधिगम सामग्री आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की।
पीयूष कुमार एसआरजी ने कहा कि वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक अच्छे से परीक्षा का संचालन करें तथा 29 मार्च को मूल्यांकन कर परिणाम घोषित करें और नवीन सत्र के लिए अच्छे से तैयारी करें बच्चों के अभिभावकों का फूल मालाओं से स्वागत करें तथा स्कूल गेट की सजावट करें, जिससे अभिभावक आकर्षित होकर अपने बच्चों का समय पर प्रवेश करा सकें।

इस बैठक में सर्वेश कुमार राठौर, राघवेंद्र पाल सिंह तोमर, महीपाल टण्डन सहित दर्जनों एआरपी एवं जमीर अहमद, कामिनी रानी, भोवेन्द्र शाक्य, राजेश कुमार ‘राजू’, नाहिद फरहान अन्सारी, रश्मि वर्मा, सपना सिंह, चंद्रभान, आशाराम, रामशरण, देवेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, विवेक द्विवेदी, राजीव कुमार जौहरी, अनीस अहमद खान, अल्पेश कुमार वैश्य, रामवीर सिंह यादव, मोहम्मद नवेद, सुभाष कुमार सागर, परमानंद, निहाल उद्दीन सहित सैकड़ों शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।