मुझे वर्ष 2013 में अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मुग़लसराय के पद पर मनोनयन किया गया था। तब से लगातार पांचवी बार अध्यक्ष पद पर कार्य करते हुए। वर्ष 2025 में लगभग 12 साल तक अपने कार्यकाल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मा• श्री श्रीमती सोनिया गांधी जी, मा•श्री राहुल गांधी जी,वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मा• श्री मल्लिकार्जुन खङगे जी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मा•श्री निर्मल खत्री जी, मा•श्री राज बब्बर जी,मा• श्री अजय कुमार “लल्लू” जी, मा• श्री बृजलाल खाबरी जी,वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मा• श्री अजय राय जी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव / पूर्व प्रभारी उत्तर प्रदेश मा• श्रीमती प्रियंका गांधी जी, मा•श्री मधुसूदन मिस्री जी,मा• श्री गुलाम नवी आजाद जी,वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव / प्रदेश प्रभारी मा• श्री अविनाश पांडेय जी एंव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव / पूर्व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश मा• श्री राना गोस्वामी जी, मा•श्री सचिन नायक जी,मा• श्री बाजीराव खाङे जी,वर्तमान राष्ट्रीय सचिव/ सह प्रभारी मा•श्री राजेश तिवारी जी के नेतृत्व में कार्य करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। मुझ पर विश्वास कर इतने लम्बे समय तक संगठन चलाने के लिए जिम्मेवारी देने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का तहे दिल से बहुत बहुत आभार,
साथ ही संगठन चलाने में सहयोग व पार्टी के कार्यक्रम, आंदोलन, संघर्ष, में साथ देने के लिए मुग़लसराय चंदौली के समस्त कांग्रेसजनो का बहुत बहुत धन्यावाद,
नवनियुक्त चंदौली जिलाध्यक्ष श्री अरुण द्विवेदी जी व मुगलसराय शहर अध्यक्ष श्री बृजेश गुप्ता जी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
रामजी गुप्ता
पूर्व अध्यक्ष
शहर कांग्रेस कमेटी
मुगलसराय
सदस्य
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बनारस सुभान अली की रिपोर्ट

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image