रिपोर्टर :रूखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर।आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र बुढ़ाना के अन्तर्गत मुख्य चैराहों मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।

इस दौरान अधीक्षक द्वारा आम जनता से वार्ता कर उनकी समस्या के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया व अनावश्यक रूप से खड़े घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी।

इसके साथ ही अधीक्षक द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के निर्देशित किया गया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना श्री आनन्द देव मिश्रा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
