लखीमपुर खीरी:-सड़क हादसा निकला मर्डर,ट्रक से कुचलकर की गई थी मितौली थाना क्षेत्र के गांव पचदेवरा निवासी सुधीर वर्मा की हत्या। होली से दो दिन पूर्व लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर नीमगांव थाना क्षेत्र के अमघट गांव के पास हुई थी मौत व साथी हुआ था गंभीर घायल।
नीमगांव पुलिस ने किया बड़ा खुलासा। आरोपी संतोष वर्मा गांव धनपुर थाना मितौली को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
Parvej Ahmad tahsil mitauli
