रिपोर्ट: आसिफ रईस
स्योहारा: ग्राम पित्थापुर निवासी नियाज उद्दीन अंसारी के यहां इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र भर के सम्मानित लोगों ने हिस्सा लिया।शुक्रवार को ग्राम पित्थापुर नियाज उद्दीन अंसारी निवासी इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आलिमों ने मुल्क में अमनों अमान की दुआ कराई। नियाज उद्दीन अंसारी ने इफ़्तार मे पहुँचने वाले सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया।

इस मौके पर डॉ तफ़्ज़ुल शमीम अहमद जिला परिषद गुलफाम प्रधान मेवानवादा ठेकेदार राशिद नफीस प्रधान पूर्व अन्नू प्रधान पूर्व अमजद प्रधान, नजीब उल हसन महफूज सागर , व्यापार मंडल के अध्यक्ष आसिफ रईस, नियाजुद्दीन ओर शहाबुद्दीन याकूब अली नजमुद्दीन मो फैसल मुजम्मिल शाहनवाज फजलुर्रहमान मुदस्सिर आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।