संवाददाता मुनेश कुमार सहसवान बदायूं।
सहसवान-: सहसवान क्षेत्र के अंतर्गत घर में दाखिल होकर रामकिशोर उर्फ संजय चोर ने हजारों रुपए का कीमती सामान चुरा कर ले गया पीड़ित छत्रपाल, पुत्र पन्ना लाल, निवासी ग्राम सुजावाली कोतवाली सहसवान जिला बदायूं का निवासी है। घटना दिनांक 21/03/2025 करीब रात 12 बजे के लगभग की घटना है। पीड़ित अपने परिवार के साथ घर में दुसरे कमरे में सो रहा था। तव पीड़ित और पीड़ित के परिवार के सोने के उपरान्त पीड़ित के घर में रामकिशोर उर्फ संजय घुस गया। और पीड़ित के घर में रखा पीड़ित के लड़के की बहु का बक्स में सोने की जंजीर और सोने हाथ की चार चूड़ी और सोने की अगुठी और सोने का माथे का टिका और चांदी का कमर बंद और चांदी की पाजेव और पैर का चांदी का वजन लच्छा और चांदी का हाथ फुल और चांदी की चुटिया और घर में रखे नगद 7500/- हजार रूपये रामकिशोर उर्फ संजय चोरी करके ले जा रहा था ।

जब पीड़ित ने बक्सा खोलने की आवाज सुनी तव पीड़ित उठा तव पीड़ित के उठने के उपरान्त चोर मौके से भागने लगा तव प्रार्थी ने चोर की लोबर पकडा तव चोर का लोबर फट गया तव चोर का फटा लोवर व और चप्पल व फोन फाटे लोवर में रह गया। और मौके से चोर घर के पीछे से पेड़ पर कूद कर फरार हो गया।और चोर के साथ अज्ञात पांच लोग और थे और पीड़ित अब चोर की काफी खोजबीन करने के बाद अब पीड़ित को उसके फोन के माध्यम से पता चला की चोर जिसका नाम रामकिशोर उर्फ़ संजय पुत्र कुवरपाल निवासी ग्राम सुजावाली का निवासी है तव पीड़ित अव चोर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आया है।