वीर कुंवर जन कल्याण सेवा फाउंडेशन संस्था की सचिव प्रवल प्रताप ने शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण के लिए बच्चों को जागरूक कियाl

औरैया – वीर कुंवर जनकल्याण सेवा फाउंडेशन (रजिo) संस्था के तत्वाधान में ग्राम पंचायत रूहली (औरैया) में शिशु पाठशाला रुहली में जाकर शिक्षा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बनाए रखने हेतु पाठशाला परिसर में पाठशाला की शिक्षिका पूजा निषाद द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा गया वीर कुंवर जनकल्याण सेवा फाउंडेशन संस्था के सचिव प्रबल प्रताप सिंह के द्वारा जरूरतमंद निराश्रित ग़रीब शिक्षा से वंचित बच्चों को निःशुल्क स्टेशनरी सामग्री (पढ़ाई हेतु)वितरण की गई आज के कार्यक्रम की रूपरेखा संस्थापक/सचिव प्रबल प्रताप सिंह ने राखी, अध्यक्षता -योगेन्द्र दुबे (प्राचार्य जी) ने की lआज के कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों बच्चों के साथ उनके परिजन तथा अनेकों ग्रामीणों ने फाउंडेशन की इस मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया निःशुल्क स्टेशनरी सामग्री पाकर सैकड़ों बच्चों के चेहरों पर बेहद खुशी देखने को मिली कार्यक्रम में उपस्थित संस्था सचिव प्रबल प्रताप सिंह, योगेन्द्र दुबे (प्राचार्य जी), डॉ सचिन राजपूत, ऐडवोकेट गोपालजी तोमर, अजय प्रताप सिंह भदौरिया, अनुज अवस्थी, जितेन्द्र पाल, विशाल गुप्ता के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया ग्रामीणों ने फाउंडेशन के शिक्षा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता मुहिम की बेहद प्रशंसा की