अप्रिय घटना को दावत दे रही टूटी सड़क, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
मितौली खीरी, 23 मार्च 2025: टूटी सड़क किसी खतरनाक साबित हो रही है। आपको बता दें कि मितौली तहसील के कस्ता से दानपुर लिंकरोड में डलुआपुर गाँव के निकट रोड के साइड से कटान हो गया था जिसको आज करीब 15 दिन बीत गए हैं लेकिन फिर भी अभी तक किसी का ध्यान इस तरफ़ नहीं गया है। चूंकि इस सड़क पर दिन रात का आवागमन रहता है और मोड़ पर होने के कारण किसी अप्रिय घटना की आशंका है।