बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 23 मार्च
Id.no UP3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
लखीमपुर। भारतीय योग संस्थान द्वारा संचालित योग साधना केन्द्र श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला गढ़ी रोड के साधक एवम् साधिकाओ ने अत्यन्त धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ रंगों के महापर्व होली को मधुर मिलन कार्यक्रम को फूलों के साथ खेलते हुए मनाया और एक दूसरे को अबीर गुलाल व चंदन से टीका लगाकर बधाई दी। इस अवसर पर लक्ष्मी जायसवाल, वीना मिश्रा, पूनम श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी अग्रवाल, डी. लाल, आर. के. अवस्थी एड. द्वारा गाये होली गीत, भजन ने सभी का मन मोह लिया तथा अर्चना गुप्ता , कामनाथ चौधरी, राधेश्याम श्रीवास्तव, खुशबू बाथम आदि ने चुटकले व जोक सुनाकर सभी को हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया। मुकेश सक्सेना, मंजू श्रीवास्तव, सविता गुप्ता , राजीव मिश्रा एड., संजीव गुप्ता , कंचन, रामेश्वर दयाल शर्मा, सरोज गुप्ता , राम निवास गुप्ता , अजय तिवारी , विपिन भारद्वाज, रेखा दीक्षित, नरेन्द्र श्रीवास्तव रामू , सुरेश दीक्षित,रजनी वर्मा आदि ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए योग से होने वाले लाभ एवम् अनुभव साझा किये। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र प्रमुख एड. राजेश श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत एवं हंसाते गुदगुदाते हुए किया कार्यक्रम के अंत में जिला सह मीडिया प्रभारी एवं क्षेत्रीय प्रधान शशिकांत श्रीवास्तव ने सभी उपस्थिति लोगों का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए सफल कार्यक्रम की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और नियमित योंग केन्द्र पर आने व स्वास्थ लाभ लेने के लियॆ प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन गुझिया और जलपान के साथ किया गया।


