
बोधिसत्त्व बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर”जन्म जयन्ती माह अपैल की शुरुआत वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ।
रोहित सेठ




वाराणसी आज डॉ० “अम्बेडकर जन जागरण दिवस” (रन फॉर अम्बेडकर) के रूप में विशाल धम्मयात्रा निकाली गई। सम्मानित कर्मचारी उपासक गण सम्यक सम्बुद्ध के बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय के आदर्शों को धरातल पर लाने वाले एवं भारत की संपूर्ण नारी के उद्धारक “परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर” की ‘134वीं जयंती के अवसर पर 01 अप्रैल को “डॉ अम्बेडकर जन जागरण दिवस” पर विशाल धम्मयात्रा डॉ०अंबेडकर स्मारक कचहरी प्रांगण से पूर्व की भांति आयोजित कीं गई। धम्मयात्रा’ डॉ० आंबेडकर स्मारक कचहरी से प्रारम्भ होकर …जे. पी मेहता इण्टर कॉलेज, सेंट्रल जेल रोड, शिवपुर चुंगी , भोजूबीर , पुलिसलाईन से होते हुए… पुनः अम्बेडकर स्मारक तक समाप्त हुईं। इस अवसर पर समस्त सम्मानित कर्मचारी,अधिकारी अधिवक्ता, शिक्षक,समाजसेवी, विद्यार्थी, मजदूर,किसान, कामगार, युवा साथी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समिति वाराणसी” एवं अन्य समस्त संगठन के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी गण अरुण कुमार प्रेमी, डॉ ब्रिजेश कुमार भारती ,लालचंद राम,के के उजाला,गीता उजाला, शुभावती प्रबुद्ध,श्वेता बौद्ध,मंजू राव, राम हरख चौधरी,गुलाब चंद्र गौतम,आनंद प्रकाश, राजमन, रामदयाल,सुनील एवंम तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।