

औरैया – जनपद की में मिहोली सेंट्रल बैंक की शाखा पंहर में बैंक संचालक ने किया करोडो का घोटाला इस बैंक में कलापुर मुढी पंहर नवलपुर साला जमालीपुर इत्यादि पड़ोस पड़ोस के गांव के लोगों ने खाता खुलवाकर अपना गाड़ी कमाई का पैसा जमा किया लेकिन संचालक औरैया प्रेमानंद आश्रम निवासी उमेश श्रीवास्तव ने फर्जी रसीद देकर रूपयोको हजम कर लिया इस बात को पंहर निवासी सतीश पुत्र मूलचंद ने बताया कि मैं क्रेडिट कार्ड में जमा करने के लिए 47000 दिए वह भी ना जमा किया इसके अलावा करीब 11000 रुपए और क्रेडिट कार्ड से निकाल लिए मांगने पर धमकी देकर घर से भगा देता है टाल मटोल करता है आज तक पैसे नहीं दिए इस संबंध में थाना प्रभारी औरैया को प्रार्थना पत्र देकर पैसा दिलाने की मांग की और दोषी लोगों को दंडित करने के लिए कहा जिससे ऐसी पुनरावृत्ति ना हो सके आम जनता बड़ी मुश्किल से रुपए पैसों को जोड़कर जमा करती है पहले आरडीएफडी करने वाली सहारा कल्पतरु जैसी कंपनियों ने घोटाले किए उसी तर्ज पर अब बैंकों ने भी घोटाले करने शुरू किया तो आम जनता कहां जाए और बैंकों पर भी विश्वास उठ रहा है इसलिए कड़ी कार्यवाही मांग की